स्कूल टाइम में लड़कियों को देखने दीवार पर चढ़ जाते थे ‘महानायक’, KBC में खुद किया इस बात का खुलासा


बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 14’ (KBC 14) पहले दिन से ही सुर्खियों में छाया हुआ है। शो में बिग बी कंटेस्टेंट से सवाल पूछने के साथ अक्सर मस्ती करते भी नजर आते हैं। इतना ही नहीं अमिताभ शो में अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी आए दिन खुलासे करते दिख रहे हैं। इस बीच ‘कौन बनेगा करोड़पति में अभिनता अपने स्कूल के दिनों को लेकर बात करते दिखे।

यूं तो हॉट सीट पर बैठे कंटेस्टेंट से अक्सर बिग बी ही सवाल पूछते नजर आते हैं लेकिन कंटेस्टेंट प्रशांत ने तो बिग बी का ही इंटरव्यू ले लिया। लेटेस्ट एपिसोड में आप देखेंगे हॉटसीट पर बैठे सोमेश्वर सपकाल गेम में 3,20000 के सवाल का जवाब देने में फेल हो जाते हैं जिसके बाद फास्टेस्ट फिंगर टेस्ट के विजेता प्रशांत शर्मा की एंट्री होती है।

अमिताभ बच्चन ने नैनीताल से की थी स्कूलिंग

अमिताभ बच्चन कंटेस्टेंट प्रशांत शर्मा का स्वागत करते हैं और खेल के साथ शुरुआत करते हैं। प्रशांत शर्मा उत्तराखंड के नैनीताल से आते हैं और बिग बी कहते हैं कि उनका शहर नैनीताल मेरे लिए एक करीबी जगह रहा है क्योंकि वह वहां अपनी स्कूलिंग के लिए गए थे। गेम के दौरान अमिताभ नैनीताल के कई किस्सों को याद करते हैं।

अमिताभ बच्चन रेस्टोरेंट की खिड़की से झांक कर भाग जाते थे

कंटेस्टेंट प्रशांत अमिताभ से नैनीताल में उनके फेवरेट रेस्टोरेंट के बारे में पूछते हैं। इस सवाल के जवाब में अमिताभ कहते हैं कि हमारे पास भी तब उतने पैसे नहीं होते थे हम भी रेस्टोरेंट की खिड़की से झांक कर भाग जाते थे। अमिताभ इस शहर में अपने पसंदीदा खाने के बारे में बात करते हुए कहते हैं।

दीवार फांद के लड़कियों को देखते थे अमिताभ बच्चन

अमिताभ बच्चन कहते है मुझे नैनीताल में हमारे कॉलेज के पास मिलने वाला रोटी के साथ पकोड़ा बहुत पसंद था। हमें तो तब आलू की सब्जी रोटी में बांधकर मिलती थी बहुत अच्छी लगती थी। इसे खाने के लिए हम स्कूल की दीवार फांदकर जाया करते थे। अमिताभ ने कंटेस्टेंट को हंसते हुए बताया कि उनके लिए दीवार को फांदकर जाना बहुत आसान होता था, क्योंकि हमारे बगल में लड़कियों का स्कूल जो हुआ करता था। और हम उन्हें देखने के लिए ऐसा करते थे।