‘अंगूरी भाभी’ पर फ़िदा होने वाले ‘विभूति’ की Real Life पत्नी है बेहद खूबसूरत और बोल्ड


टीवी की दुनिया का सबसे मशहूर शो ‘भाबीजी घर पर हैं’ भारत के घर घर में देखा जाता है। इस शो में अंगूरी भाभी का मुख्य किरदार शुभांगी अत्रे निभा रही हैं। वहीं उन पर जान छिड़कने वाले विभूति नारायण मिश्रा का रोल आसिफ शेख निभा रहे है। आज हम आपको आसिफ शेख की रियल लाइफ के बारे में बताने जा रहे है।

आसिफ शेख अपनी रियल लाइफ में शादी शुदा है। इतना ही नहीं उनके दो बच्चे भी है। आसिफ शेख टीवी के साथ साथ फ़िल्मी दुनिया का भी एक बड़ा नाम है। उनकी गिनती बहुत ही बेहतरीन एक्टर्स में होती हैं। आसिफ शेख आज से या कुछ सालों से नहीं बल्कि पिछले कई दशकों से फिल्म इंडस्ट्री में काम कर रहे है। उन्होंने बॉलीवुड के कई बड़े बड़े सुपरस्टार के साथ काम किया है।

सलमान खान की भारत मूवी में थे आसिफ शेख

आखिरी बार उन्हें सलमान खान की साल 2019 में रिलीज हुई फिल्म भारत में देखा गया था। बता दें आसिफ शेख की वाइफ का नाम जेबा शेख है, जिससे उन्होंने 28 साल पहले शादी की थी। आसिफ शेख आज जिस मुकाम पर हैं, वहां पहुंचने के लिए उन्होंने काफी मेहनत की है।

57 साल के है आसिफ शेख

अपने करियर के शुरुआती दौर में आसिफ ने खूब नेगेटिव रोल किए, हालांकि सबसे ज्यादा उन्हें पॉपुलैरिटी मिली ‘भाबीजी घर पर है’ में विभूति की भूमिका निभाकर। वैसे, सीरियल में इन्हें देखकर ऐसा लगता है कि इनकी उम्र 35-40 साल होगी, लेकिन वास्तव में यह 56 साल के हैं।

आसिफ शेख की पत्नी है बेहद खूबसूरत

सीरियल में फनी दिखने वाले आसिफ रियल लाइफ में बिल्कुल अलग हैं। असल जिंदगी में वह सीरियस रहते हैं। आसिफ की पत्नी जेबा शेख काफी खूबसूरत हैं। आसिफ और जेबा की शादी 28 साल पहले हुई थी। जेबा हाउसवाइफ हैं। इनके दो बच्चे हैं। एक बेटा और एक बेटी। बेटी की उम्र 27 और बेटे की उम्र 24 है।

आसिफ शेख की फैमिली है सपोर्टिव

आसिफ ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उनकी पत्नी और बच्चे हर फैसले में उनका पूरा सपोर्ट करते हैं। साथ ही आसिफ को जब भी वक्त मिलता है वो अपने परिवार के संग पूरा समय व्यतीत करते हैं। वहीं अगर आसिफ के बच्चों की बात करें तो वो एक्टिंग में अपना करियर नहीं बनाना चाहते हैं।