कबड्डी में कितने खिलाड़ी होते है? ऑप्शंस देख चकराया छात्रों का सिर


कबड्डी टीम में कितने प्लेयर इस आसान सवाल का जवाब सभी को पता होगा। लेकिन इस सवाल के जवाब ने कई छात्रों को परेशान कर दिया। आलम यह रहा है कि अब यह सवाल सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। अब आप सोच रहे हैं कि इसमें ऐसा क्या है कि यह वायरल हो रहा है। तो चलिए आपको बताते है। स्कूलों में इन दिनों यूनीट टेस्ट यानी मंथली टेस्ट चल रहा है। इस बीच कबड्डी टीम में कितने प्लेयर होते हैं? के सवाल ने छात्रों को परेशान कर दिया। ऐसा इसलिए क्योंकि इस सवाल के जवाब में टीचर ने जो गलती की थी वहीं अब सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें पहला ही सवाल बच्चों को कन्फ्यूज कर रहा है।यह प्रश्नपत्र फिजिकल एजुकेशन से जुड़ा हुआ है, जिसमें कई ऐसे सवाल हैं जो स्पोर्ट्स से जुड़ा हुआ है।

स्कूल में छात्रों को मिला ऐसा प्रश्नपत्र

जैसा कि सोशल मीडिया पर मौजूद इस प्रश्नपत्र में देख सकते हैं कि किसी स्कूल में आठवीं कक्षा का दूसरा मंथली टेस्ट लिया जा रहा है। फिजिकल एजुकेशन की परीक्षा की शुरुआत में पांच मल्टिपल च्वाइस सवाल पूछा गया। पहला ही सवाल पढ़कर न सिर्फ बच्चे कन्फ्यूज हुए बल्कि आप भी सोच में पड़ जाएंगे। पहला सवाल है कबड्डी टीम में कितने प्लेयर होते हैं? अब आप इसकी अंग्रेजी देखेंगे तो कन्फ्यूजन तो बनता है। पेपर में प्लेयर की जगह पेयर लिखा है और ऑप्शन भी गलत दिए गए हैं। इसमें चार ऑप्शन 10, 13, 12, 14 दिए गए हैं।

कबड्डी का सवाल ही पूछ लिया गलत

कबड्डी में एक टीम में 7 प्लेयर होते हैं, जबकि ऑप्शन में ऐसा कुछ भी नहीं है। हालांकि, दो टीमों को जोड़कर 14 प्लेयर हो सकते हैं, लेकिन सवाल में ऐसा कुछ भी नहीं लिखा है। प्रश्नपत्र में दिया गया सवाल और इसके ऑप्शन बिल्कुल गलत हैं। खबरों की माने तो यह प्रश्नपत्र उत्तर प्रदेश में प्रयागराज के एक नामी स्कूल का है और यहां जब बच्चों ने सवाल को देखा तो थोड़े कन्फ्यूज हो गए। जब प्रश्नपत्र लेकर बच्चे घर गए तो पैरेंट्स ने पेपर देखा तो थोड़े हैरान रह गए। उनका कहना है कि सवाल ही गलत है तो बच्चे जवाब कैसे सही दे सकते हैं।