किसी IPS के कंधों पर कानून व्यवस्था बनाए रखने और अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की जिम्मेदारी होती है, मगर अक्सर देखा जाता है कि IPS सरीखे वरिष्ठ पुलिस अफसर कोई घटना होने के बाद फील्ड में होते हैं। इस मामले में IPS अधिकारी मोहम्मद इमरान ने लीक से हटकर कदम उठाया है। ये कोई अपराध हो ही ना इसके लिए लोगों को जागरूक करने के मकसद से भोपाल एक्सप्रेस में चढ़ गए। वो भी सिपाही की वर्दी में। फिर ट्रेन में बेपरवाह सो रहे यात्रियों को सबक सिखाया है।
IPS अधिकारी इमरान जमीनी हकीकत को जानने के लिए सिपाही की ड्रेस पहनकर रेलवे स्टेशन पहुंचे और व्यवस्था का जायजा लिया। इस खबर के सामने आने के बाद उनकी काफी तारीफ हो रही है। सोशल मीडिया पर लोग उनके बारे में काफी कुछ अच्छा लिख रहे हैं। ऐसे समय में जब पुलिस अधिकारी अपनी भ्रष्ट छवि और कामकाज को लेकर आम लोगों के नजरों में संदेह की दृष्टि से देखे जाते हैं, तब मोहम्मद इमरान जैसे पुलिस अफसर इस बात का यकीन दिलाते हैं कि सिस्टम में अब भी काफी अच्छे लोग मौजूद हैं।।
बंद किए ट्रेनों के दरवाजे
बतौर सिपाही एस्कॉर्ट करने के लिए SP GRP मोहम्मद इमरान सबसे पहले शान ए भोपाल ट्रेन में एस्कॉर्ट करते हुए ट्रेन को बीना तक ले गए। इस दौरान SP GRP ने सिपाही बनकर यात्रियों से उनकी सुरक्षित यात्रा को लेकर जानकारी ली। इसके अलावा लंबी दूरी की गाड़ियों में ट्रेनों के दरवाजों को भी SP GRP ने बंद किया। साथ ही उन्होंने बॉडी वन कैमरा भी पहना। बीना आने के बाद दूसरी ट्रेन मंगला लक्षद्वीप को भी GRP एस्कॉर्ट बनकर बीना से झांसी तक लाए।
ऐसे प्रयोग करना जरूरी
SP JRP मोहम्मद इमरान का कहना है कि ट्रेनों में यदा-कदा होने वाली घटनाओं को रोकने के साथ-साथ ट्रेनों में सपोर्ट करने वाले JRP के सिपाहियों की मुस्तैदी को परखने को लेकर इस तरह के प्रयोग करना जरूरी है। इस दौरान ट्रेनों में सुरक्षा को लेकर तमाम अन्य जरूरी बातें भी समझ में आई हैं। आने वाले समय में ट्रेनों में इस तरह के प्रयोग लगातार होते रहेंगे।