बॉलीवुड सेलेब्रिटीज का बॉडीगार्ड होना कोई हंसी-मजाक नहीं है। हर वक्त उनकी हिफाजत करने के साथ-साथ उन्हें पब्लिक इवेंट्स में बेहिसाब भीड़ से बचाकर रखना काफी मुश्किल काम होता है। और जब बात सुपरस्टार सलमान खान की हो तो उनकी फैन फॉलोइंग करोड़ों में है। उनकी प्रोटेक्शन करने में सिक्योरिटी टीम को बहुत से पापड़ बेलने पड़ते हैं। सलमान खान की सिक्योरिटी टीम को लीड करते हैं उनके पर्सनल बॉडीगार्ड शेरा। लेकिन क्या आप जातने हैं कि सलमान खान इस काम के लिए कितनी फीस चार्ज करते हैं।
सुपरस्टार सलमान खान की हिफाजत करने के लिए हर वक्त साये की तरह उनके साथ रहने वाले उनके बॉडीगार्ड शेरा काफी ज्यादा पॉपुलर हैं। सलमान की तरह शेरा को भी वर्कआउट करना और फिट रहना पसंद है। पिछले 27 साल से शेरा हर तरह के माहौल में सलमान खान को प्रोटेक्ट करने का काम कर रहे हैं। 1987 में शेरा मिस्टर मुंबई जूनियर का बॉडीबिल्डिंग कॉम्पटीशन जीत चुके हैं।
इन स्टार्स के लिए शेरा कर चुके है काम
सलमान की सिक्योरिटी संभालने से पहले शेरा, माइकल जैक्सन, विल स्मिथ, पैरिस हिल्टन और जैकी चैन जैसे सुपरस्टार्स की सिक्योरिटी टीम का हिस्सा रह चुके हैं। कम लोग इस बात से वाकिफ हैं कि सलमान की सुरक्षा व्यवस्था संभालने के अलावा शेरा एक सिक्योरिटी एजेंसी भी चलाते हैं। टाइगर सिक्योरिटी नाम की उकने एजेंसी के पास कई नेशनल और इंटरनेशनल क्लाइंट्स हैं।
सेलिब्रिटी फीस से भी ज्यादा है इनकी सैलरी
जहां तक सलमान खान की सिक्योरिटी संभालने जैसी बड़ी जिम्मेदारी के लिए उन्हें मिलने वाली फीस का सवाल है तो शेरा को हर महीने 15 लाख रुपये फीस मिलती है। बता दें कि इतना अमाउंट कई लोकप्रिय कलाकारों को भी शूटिंग के लिए नहीं मिलता। यानि अगर शेरा की हर महीने की तनख्वाह के हिसाब से देखा जाए तो उनकी सालाना कमाई तकरीबन 2 करोड़ रुपये है। बता दें कि कई कंपनियों के CEOs की CTC भी इतनी नहीं होती है।
शेरा और सलमान की है गजब की बॉन्डिंग
शेरा, सलमान को ‘भाई’ कहकर ही बुलाते हैं। इतना ही नहीं, शेरा उन्हें मालिक भी कहते हैं। शेरा के मुताबिक, मालिक ही मेरे लिए सब कुछ हैं। मैं उनके लिए अपनी जिंदगी भी दांव पर लगा सकता हूं। वह मेरे भगवान हैं। शेरा आगे बताते हैं कि मैं सलमान भाई की फैमिली का हिस्सा हूं, मैं उनको बहुत प्यार करता हूं।