सलमान खान बॉलीवुड के एक बेहतरीन अदाकारो में से एक हैं । वह अविवाहित है और अक्सर इस बात को लेकर ट्रोलर्स द्वारा ट्रोल किये जाते रहते है लेकिन आज हम उनकी बात नही करने वाले बल्कि बात करेगे उनके सपनों से सुंदर पनवेल फॉर्महाउस की जिसकी तस्वीरे सबका दिल मोह रही है।
पनवेल हाउस अपने आप मे खूबसूरती की एक मिसाल है । उसके अंदर अपने उनके जरूरत की सभी सुविधाएं मौजूद है । पनवेल हाउस के जब गेट में प्रवेश करेंगे तो उसके गेट पर लिखा हुआ है अर्पिता फार्म हाउस जो कि उनकी बहन का नाम है । वह उनकी मुंह बोली बहन है जिन्हें उनके पिता ने बचपन मे ही गोद ले लिया था और उसके जीवन को बदल दिया ।
अर्पिता खान फॉर्महाउस
सलमान खान के पनवेल फार्महाउस का नाम उनकी मुंह बोली छोटी बहन अर्पिता खान के नाम पर हैं। फार्महाउस का नाम अर्पिता फार्म है। इस तस्वीर में आप सलमान के फार्महाउस का मेन गेट देख पा रहे हैं।
आलीशान स्विमिंग पूल
सलमान खान के पनवेल हाउस में एक स्विमिंग पुल भी है जिसमे सलमान खान अपनी फैमिली के साथ अक्सर वक़्त बिताते हुए नज़र आते है। पनवेल हाउस में एक साईकल ट्रैक भी बना हुआ है ।
फॉर्महाउस में है जिम
सलमान खान का पनवेल फार्महाउस सभी सुविधाओं से लैस है। वहां पर एक शानदार जिम है, जिसमें हर जरूरी इक्विपमेंट मौजूद है। लॉकडाउन के दौरान सलमान और लूलिया इसी जिम में वर्कआउट करते थे।
हॉर्स राइडिंग ग्राउंड
सलमान खान के पनवेल फार्महाउस में घुड़सवारी के लिए भी ट्रैक बने हुए हैं। सलमान को घोड़ों से बहुत प्यार है और उनका ये प्यार जगजाहिर भी है। उनके फॉर्महाउस में हॉर्स राइडिंग ग्राउंड भी है जहां जैकलीन को भी घुड़सवारी करते हुए देखा गया है और करीबियों ने घुड़सवारी का खूब मजा लिया।
खेती भी करते है सलमान
सलमान खान के इस फार्महाउस में खेती के लिए भी जगह है। वे इन खेतों में धान उगाते हैं। उन्होंने खुद धान लगाने की तस्वीरें भी शेयर की थीं। सलमान खान ने इस फार्महाउस में खेती की अपनी कई फोटोज और वीडियोज पोस्ट किए हैं। वे इन तस्वीरें में पूरी तरह मिट्टी में लथ-पथ नजर आ रहे हैं।
सुंदर गार्डन
सलमान खान के इस फार्महाउस में एक बड़ा सा गर्डन एरिया भी है। यहां लगे सीटिंग अरेंजमेंट्स में उनका परिवार बैठकर चाय-कॉफी पीता है। और तो और सलमान खान खुद यहां की सफाई भी करते हुए नजर आए है जिसमे वो झाड़ू लगाते दिख रहे है।