साड़ी छोड़ बिकनी में ठुमके लगाती नज़र आई ‘दयाबेन’, डांस देख लोग बोले “कहाँ गए इनके संस्कार”-Video


‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ पिछले कई वर्षों से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है। इस शो के हर किरदार को लोग काफी पसंद करते हैं। कई किरदार ऐसे भी हैं, जो अब इस शो का हिस्सा नहीं हैं, लेकिन आज भी उन्हें दर्शकों का बेशुमार प्यार मिलता है। इनमें से एक हैं, दयाबेन का किरदार निभाने वाले दिशा वकानी। दिशा अब शो में नजर नहीं आती लेकिन अक्सर ही चर्चा में बनी रहती हैं। अब दयाबेन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देख आप के होश उड़ जाएंगे।

दयाबेन उर्फ दिशा वकानी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत ही तेजी से वायरल हो रहा है। ऑन स्क्रीन हमेशा साड़ी पहने और बालों में जूडा बांधी संस्कारी और भोली भाली दयाबेन इस वीडियो में शिमरी बिकिनी टॉप और शॉर्ट स्कर्ट में डांस करती हुईं दिखाई दे रही हैं। वह वीडियो में अपने सेंसुअस मूव्स दिखा रही हैं। आपको बता दें कि ये दयाबेन का एक पुराना म्यूजिक वीडियो है, जिसमें वह अपने किरदार दयाबेन से अलग बिलकुल ही अलग किरदार में नजर आ रही हैं। इस वीडियो को यूट्यूब पर गेमर 007 नामक शख्स ने शेयर किया है। इस वीडियो पर लोग मजेदार प्रतिक्रिया जाहिर कर रहे हैं।

दयाबेन के वीडियो को देखकर फैंस ने किए मजेदार कमेंट

अपनी प्यारी दयाबेन का ये अवतार देखकर फैंस अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं। इस वीडियो को देखने के बाद एक यूजर ने लिखा, ‘ये वीडियो देखकर टप्पू के पापा बबीता जी को भूल जाएंगे’। दूसरे यूजर ने लिखा, ‘दया रॉक्स, जेठालाल शॉक्ड’। अन्य यूजर ने लिखा, ‘दिशा को मिनी स्कर्ट में डांस करते हुए देखकर मैं पूरी तरह से चौंक गया था’। कुछ यूजर्स जहां इस वीडियो को देखने के बाद दिशा वकानी को ट्रोल करने की कोशिश कर रहे हैं, तो वही कुछ फैंस उन्हें चिल रहने की सलाह दे रहे हैं।

2017 से शो से गायब हैं दिशा वकानी

दिशा वकानी को उनके फैंस ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में दोबारा देखने का अब भी इंतजार कर रहे हैं। कई बार उनकी शो में वापसी की खबर भी आई, लेकिन फैंस के हाथ सिर्फ निराशा ही लगी। आपको बता दें कि साल 2017 में दिशा वकानी ने इस शो से प्रेग्नेंसी के दौरान कुछ समय का ब्रेक लिया था। लेकिन उसके बाद से दिशा वकानी शो में वापस नहीं लौटीं।