फोन में फीचर्स और पोर्ट की जानकारी आसानी से मिल जाती है, लेकिन क्या आपने कभी देखा है कि फोन के निचले हिस्से में चार्जिंग पोर्ट के बराबर एक छोटा सा छेद होता है। क्या आप जानते हैं कि यह छेद क्या करता है या इसका उपयोग किस लिए किया जाता है? शायद आपको इसके बारे में पता न हों, क्योंकि हम इस पर कभी ध्यान ही नहीं देते। ऐसे में आज हम आपको इस छेद के बारे में बता रहे हैं। यह किसी भी फोन के लिए बहुत जरूरी है। तो आइए जानते हैं स्मार्टफोन के नीचे दिया गया छेद कैसे काम आता है।
क्या आज से पहले आपको पता था कि चार्जिंग पोर्ट के नीचे जो छोटा-सा होल होता है वो नॉइस कैंसिलेशन माइक्रोफोन होता है। जी हां, आपने सही सुना। यह माइक्रोफोन कैसे काम करता है ये भी हम आपको बता देते हैं। जब भी आप किसी को कॉल करते हैं तो यह माइक्रोफोन एक्टिवेट हो जाता है। इसके एक्टिवेट होने के बाद आपकी आवाज दूसरी तरफ जाने में किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं होती है। आप अपनी आवाज आराम से दूसरी तरफ पहुंचा सकते हैं।
कैसे करना है ये छोटा सा छेद नॉइस कैंसिलेशन?
जब भी हम किसी ऐसी जगह होते हैं जहां पर बहुत शोर होता है और हमें किसी को अर्जेंट कॉल करना पड़े तो आपको दिक्कत हो जाती है। लेकिन आपकी इस दिक्कत को यह छोटा-सा होल दूर कर देता है। यह होल हमेशा ही एक स्मार्टफोन में नीचे की तरफ चार्जिंग पोर्ट के बराबर में दिया गया होता है। जिस तरह से आप इस बारे में नहीं जानते हैं ठीक उसी तरह से आपके दोस्तों को भी इस बारे में नहीं पता हो, तो आप उनके साथ भी यह जानकारी जरूर शेयर करें।