शारीरिक कमियों को जो लोग सफलता की राह की रुकावट समझते हैं, उन्हें इंदौर के यश की कहानी जरूर जाननी चाहिए। लेकिन उससे पहले हम आपको यश की उपलब्धि बताते हैं। इंदौर के यश सोनकिया को माइक्रोसॉफ्ट कंपनी ने 50 लाख रुपये सालाना की नौकरी का ऑफर दिया। ऑफर तो बड़ा है ही लेकिन इससे भी ज्यादा खास बात ये है कि यश को जो पैकेज मिला है वो अब तक का सबसे बड़ा पैकेज है।
SGSITS से कंप्यूटर साइंस की डिग्री हासिल करने वाले यश सोनकिया ने संस्थान की उपलब्धियों में चार चांद लगा दिए हैं। सत्र 2021 में 7.2 CGPA के साथ डिग्री पाने वाले यश को माइक्रोसॉफ्ट कंपनी से जॉब ऑफर मिला। कंपनी ने यश को 47 लाख रुपए सालाना ऑफर दिया। ये संस्थान के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है, SGSITS में अब तक सबसे बड़ा पैकेज 44 लाख रुपए का रहा है। वहीं यश को मिला पैकेज संस्थान का अब तक का सबसे बड़ा पैकेज माना जा रहा है।
तीन चरणों में हुए इंटरव्यू के बाद हुआ सिलेक्शन:
यश के अनुसार उन्होंने पढ़ाई के दौरान जॉब के लिए कंपनियों की लिस्ट बनाई थी। जिसके बाद कंपनियों में अप्लाई किया गया था। माइक्रोसॉफ्ट कंपनी द्वारा उनके तीन इंटरव्यू लिए गए। जिसमें दो इंटरव्यू ऑफलाइन और एक इंटरव्यू ऑनलाइन लिया गया। जिसके बाद उन्हें यह ऑफर दिया गया है, उनकी जॉइनिंग बेंगलुरु कैंपस के लिए की गई है। यश को मिली इस उपलब्धि पर SGSITS के निदेशक प्रोफेसर राकेश सक्सेना ने यश एवं उनके पिता यशपाल सोनकिया को सम्मानित किया है।
माता-पिता दोस्तों और संस्थान ने की मदद:
यश ने अपनी इस सफलता के लिए संस्थान के शिक्षकों और मित्रों को श्रेय दिया। उनके साथ पिता यशपाल ने भी खुशी जाहिर की यश का कहना है कि बचपन से ही उन्हें दिखाई नहीं देता है। लेकिन उन्होंने स्कूली शिक्षा के दौरान ही इंजीनियर बनने की ठानी थी, जिसमें उन्होंने सफलता हासिल की है और आज उन्हें यह उपलब्धि प्राप्त हुई है।
इंदौर का पहला छात्र
यश के पिता यशपाल सोनकिया जिला न्यायालय में कैंटीन चलाते हैं और मां योगिता सोनकिया गृहणी हैं। उन्होंने बताया कि हमें खुद आश्चर्य होता है कि कक्षा पांचवीं में जो इच्छा यश ने बताई थी, उसे पूरा करने में वह सफल रहा। इस बीच कई परेशानियां भी आईं, लेकिन यश ने हर मोड़ पर हिम्मत नहीं हारी और कंप्यूटर साइंस की शिक्षा लेने के लिए घंटों कंप्यूटर पर बैठकर प्रैक्टिस करता रहा। SGSITS के निदेशक प्रो. राकेश सक्सेना का कहना है कि यश इंदौर का पहला विद्यार्थी है जिसने कंप्यूटर इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूर्ण की और माइक्रोसाफ्ट जैसी नामी कंपनी में नौकरी भी प्राप्त की। निदेशक का कहना है कि संभवत: प्रदेश में भी यश पहला विद्यार्थी है जिसने कंप्यूटर साइंस में शिक्षा प्राप्त कर मल्टीनेशनल कंपनी में नौकरी पाई है।